टूर से लौट रही बस पर शिक्षक ने कराया हमला, पथराव और मारपीट में कई बच्चे हुए चोटिल
संभल। टूर से लौट रही निजी स्कूल की बस को असमोली थाना क्षेत्र में स्थित सैंधरी के चौराहे पर रुकवा कर 15 से 20 युवकों ने पथराव कर दिया और मारपीट की। इसमें कई बच्चे चोटिल हो गए हैं। बस पर हमला स्कूल के शिक्षक ने कराया है। शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। असमोली सीओ ने बताया कि स्कूल के बच्चे बस द्वारा टूर कर लौट रहे थे। शिक्षक ने ही कुछ युवक बुलाए और बस पर पथराव और बच्चों से मारपीट कराई है। एक छात्र से कहासुनी के बाद शिक्षक ने यह घटना कराई है। प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरथला में सैनिक वीर अब्दुल हमीद हायर सेकेंड्री स्कूल संचालित है। स्कूल के प्रधानाचार्य अख्तर अली ने पुलिस को बताया कि तीन नवंबर को विद्यालयों के बच्चों का टूर आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा और वृंदावन लेकर गए थे। बांके बिहारी मंदिर मथुरा में लाइन में लगने को लेकर टूर में शामिल एक छात्र और शिक्षक के बीच कहासुनी हो गई। उस समय मामले का पटाक्षेप करा दिया गया।
आरोप है कि टूर लेकर वह लौट रहे थे तो शिक्षक ने फोन करके अपने गांव से 15-20 युवकों को बुला लिया। सुबह सवा पांच बजे बस जब सैंधरी में चौराहे पर पहुंची तो युवकों ने बस को रोक लिया और मारपीट के साथ पथराव किया। इसमें कई बच्चे चोटिल हो गए और बस में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने तहरीर मिलते ही शिक्षक नजम को हिरासत में ले लिया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस सतर्क हो गई। हालांकि कुछ लोग इस विवाद को निबटारा कराने में लगे हैं।
शिक्षक के फोन से मिली युवक को बुलाने और हमला कराने की चैटिंग
शिक्षक के मोबाइल फोन में वह चैटिंग मिल गई है, जिसमें एक युवक से बुधवार की रात को बात की गई थी। इसमें शिक्षक विवाद होने और बस पर हमला करने के लिए कह रहा है। जिस युवक से बातचीत की जा रही है वह मैसेज में कहता है कि जब बस असमोली क्षेत्र में पहुंच जाए तो मैसेज के साथ कॉल भी कर देना। इससे वह नींद से जाग जाए। यह चैटिंग पुलिस ने बरामद की है।
शिक्षक से कहासुनी के बाद छात्र ने मांग ली थी माफी
शिक्षक और छात्र की कहासुनी हुई तो अन्य स्टाफ ने छात्र को डांट दिया था। इसके बाद छात्र ने भी शिक्षक से माफी मांग ली थी। लेकिन शिक्षक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने सभी बच्चों की जान को खतरा पैदा कर दिया। क्योंकि पथराव और मारपीट करने वाले युवक सरिया भी लेकर पहुंचे थे। यदि किसी बच्चे को गंभीर चोट लग जाती तो घटना बड़ी हो सकती थी। स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के साथ प्रबंधन के स्तर से भी कार्रवाई की जानी है।
कोट
शिक्षक ने कुछ युवक बस को रोकने के लिए बुलाए थे। उन्हीं युवकों ने मारपीट की और तोड़फोड़ की है। शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कुलदीप सिंह, सीओ, असमोली

