Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 19, 2025

बीएसए से मांगा गया परिषदीय विद्यालयों में सेलेबस का ब्योरा

 फतेहपुर। सभी परिषदीय विद्यालयों में कितने प्रतिशत पूर्ण होने की रिपोर्ट, विद्यालय के क्लास रुम, प्रधानाध्यापक रूम, पठन-पाठन का शेड्यूल चस्पा करने समेत अन्य निर्देश मंगलवार को सीडीओ पवन कुमार मीना ने बीएसए को दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि रोस्टर के अनुसार ही पठन-पाठन का कार्य कराया जाए। शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प व अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है, जल्द से जल्द पूरा कराएं।



जो परिषदीय विद्यालय जर्जर घोषित हो गए हैं, उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा-एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाएं। प्रत्येक माह सभी बच्चों का निपुण शत प्रतिशत असेसमेंट अवश्य करें। बीएसए को निर्देशित किया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में कितने प्रतिशत अभी तक सिलेबस पूरा हुआ है, कि रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद मद में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत खेलकूद सामग्री क्रय करते हुए बच्चों को खेल के प्रति भी प्रोत्साहित कराएं। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन समेत सम्बंधित शिक्षाधिकारी मौजूद रहे।


बीएसए से मांगा गया परिषदीय विद्यालयों में सेलेबस का ब्योरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link