Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 24, 2025

छात्रवृत्ति का पोर्टल शुरू नहीं, इंतजार में हजारों मेधावी

 छात्रवृत्ति का पोर्टल शुरू नहीं, इंतजार में हजारों मेधावी



प्रयागराज, यूपी बोर्ड से 2025 की इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की परीक्षा 409/500 (81.8 प्रतिशत) या अधिक अंकों से पास करने वाले हजार मेधावी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर योजना के तहत उन मेधावियों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिन्होंने बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (उदाहरण के तौर पर गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान आदि) में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। टॉप एक परसेंटाइल पाने वाले इन मेधावियों को उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की ड्रीम स्कॉलरशिप दी जाती है। हालांकि इस साल ऑनलाइन आवेदन को पोर्टल www.online.inspire.gov.in नहीं खुलने के कारण आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इस साल यूपी बोर्ड ने 27 जुलाई को कटऑफ घोषित किया था। आमतौर पर हर साल अक्तूबर में पोर्टल खुल जाता था लेकिन इस साल अब तक आवेदन शुरू नहीं हो सके हैं। इंटर विज्ञान वर्ग में 450 से अधिक अंक पाने वाली आकांक्षा मिश्रा, वंश पटेल, यशी पटेल, आशीष पाल और कृष्णा पाल का कहना है कि पोर्टल नहीं खुलने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।


छात्रवृत्ति का पोर्टल शुरू नहीं, इंतजार में हजारों मेधावी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link