Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 12, 2025

परिषदीय स्कूलों में गूंजा वंदे मातरम

 लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर परिषदीय विद्यालयों में इसका सामूहिक गान किया जा रहा है। सभी 75 जिलों के लगभग 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों के 90.87 लाख बच्चों ने मंगलवार को सामूहिक गान किया।



 बेसिक शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि सभी 1.48 करोड़ बच्चों को इसमें शामिल कराया जाए। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने कहा कि वंदे मातरम गीत से बच्चों के मन में न सिर्फ राष्ट्र के प्रति श्रद्धा, बल्कि देशभक्ति की जड़ें और गहरी होंगी। कहा, इसके लिए यह अभियान साल भर चलाया जाएगा। इसके तहत विद्यालयों में विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियां कराई जाएंगी। इनका केंद्र बिंदु राष्ट्रगीत होगा। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ गीत का गायन नहीं, बल्कि उस भावना का पुनर्जागरण है जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को ऊर्जा दी थी। वंदे मातरम के माध्यम से हम बच्चों में राष्ट्र प्रेम की चेतना को स्थायी बनाना चाहते हैं।


परिषदीय स्कूलों में गूंजा वंदे मातरम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link