नियम बदले, महंगा हो सकता है सोना
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में सोने के आभूषण और महंगे हो सकते हैं। क्योंकि जो कंपनियां या व्यापारी यूएई से सोना आयात करना चाहते हैं अब उन्हें भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित होना जरूरी होगा । इसके अलावा उनके पास वैध जीएसटी नंबर भी होना चाहिए।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के अंतर्गत सोने के आयात के लिए नियमों में संशोधन कर दिया है। कच्चे सोने के आयात पर रोक पर बरकरार रहेगी।
यह कदम क्यों उठाया गया: हाल के महीनों में भारत में सोने का आयात बहुत बढ़ गया है। आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा भी बढ़ गया यानी भारत ने निर्यात से ज्यादा सामान खरीदा।
ज्वैलरी उद्योग पर असर पड़ेगा
सरकार के इस फैसले से सोने के आभूषण महंगे हो सकते हैं क्योंकि आयातकों को नई प्रक्रिया के तहत बोली फीस, दस्तावेजी खर्च, और टैक्स अनुपालन में अधिक लागत वहन करनी होगी। इससे शुरुआती दौर में आयात करने वाली कंपनियों की संख्या घट सकती है, क्योंकि सबके पास ये अनुमति नहीं होगी। जब आयात कम होगा, तो बाजार में सोने की आपूर्ति घटेंगी। ऐसे में कीमतें थोड़ा बढ़ सकती हैं। जब नई बोली प्रणाली पूरी तरह शुरू हो जाएगी और सभी योग्य व्यापारी इसमें हिस्सा लेने लगेंगे, तब आयात सामान्य हो जाएगा। इससे बाजार में सोने की उपलब्धता बढ़ेगी, और कीमतें फिर स्थिर हो जाएंगी।

