शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती में लेटलतीफी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
लखनऊ। कस्तूरबा बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियों में हो रही लेटलतीफी पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है। एक साल पूर्व कई जिलों में विज्ञापन निकालकर शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। राज्यमंत्री ने इसकी जवाबदेही तय करने की चेतावनी दी है।

