Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 8, 2025

रिपोर्ट में शिक्षकों की लापरवाही...कंपोजिट विद्यालय में हैंडवाश टूटने से बच्चों के चोटिल होने का मामला

 गुरसराय ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय डोंडिया में मल्टीपल हैंडवाश टूटकर गिरने से बच्चों के चोटिल होने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया बच्चों को लाने वाले शिक्षकों की लापरवाही का उल्लेख किया गया है। बीएसए ने भी इस मामले में डीएम को रिपोर्ट भेजी है।



ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान कंपोजिट विद्यालय डोंडिया में छह नवंबर को खो-खो प्रतियोगिता चल रही थी। प्रतियोगिता के दौरान बच्चे दीवार से सटकर बने मल्टीपल हैंडवॉश के ऊपर चढ़कर प्रतियोगिता देखने लगे। उनको देखकर 20-25 बच्चे और उसी मल्टीपल हैंडवॉश पर चढ़ गए। कुछ और बच्चे हैंडवॉश में पानी निकासी के लिए बनी नाली की पट्टी और नल की टोंटियां पकड़कर उस पर चढ़ने का प्रयास करने लगे। अत्यधिक वजन से हैंडवॉश में पानी निकासी के लिए बनी नाली की पट्टी टूट गई। उसी के साथ उस पट्टी के ऊपर दीवार का हिस्सा टूट गया। इस घटना से कुछ बच्चे चोटिल हो गए। 


गुरसराय ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को भेजी रिपोर्ट में इसका उल्लेख करते हुए बताया कि जो शिक्षक बच्चों को लाए थे, उनकी लापरवाही स्पष्ट होती है। पूरे समय बच्चों पर उचित निगरानी नहीं रखी गई। इस कारण ये घटना हुई। उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति की है। बीएसए विपुल शिव सागर का कहना है कि जिला समन्वयक निर्माण की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट में शिक्षकों की लापरवाही...कंपोजिट विद्यालय में हैंडवाश टूटने से बच्चों के चोटिल होने का मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link