Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 21, 2025

स्कूल में गैस के रिसाव से छात्राएं बेहोश

 स्कूल में गैस के रिसाव से छात्राएं बेहोश

हरदोई की नौ छात्राएं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

लखनऊ। संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह अचानक गैस रिसाव हो गया। तेज गैस से स्कूल में मौजूद छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को गंभीर हालत में लाया गया था। नौ छात्राओं को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर इलाज किया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि हरदोई जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नौ छात्राओं को भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी छात्राओं की तबीयत स्थिर बनी हुई है। ट्रॉमा सेंटर में लैबा नूर (16), अंजिल (14), निहारिका (14), दिपाली (15), इलिमा (15), अनुष्का (14), स्तुति (16), वर्णिका (15), देवयानी (15) का इलाज चल रहा है।

संडीला (हरदोई), संवाददाता। हरदोई रोड स्थित संडीला लॉयंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गैस के रिसाव से 24 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। इसमें से कई बेहोश हो गईं। नौ छात्राओं को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।डीएम और एसपी भी स्कूल पहुंचकर जानकारी ली।



लायंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कक्षाएं चल रहीं थीं। सुबह 9:30 बजे किसी गैस का रिसाव हुआ। इससे दूसरे तल पर मौजूद छात्राओं को खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ छात्राएं क्लास रूम में ही बेहोश हो गईं। सभी कक्षाओं से छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला गया। प्रभावित 18 छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से नौ छात्राओं को लखनऊ रेफर किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम नारायणी भाटिया और सीओ संतोष कुमार ने घटना की जानकारी ली। डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से बच्चों की हालत की जानकारी ली। शिक्षकों के मुताबिक, दूसरे तल पर स्थित बाथरूम से किसी गैस का रिसाव हुआ। यह रिसाव इतना तेज था कि इसने तीसरे तल के छात्र-छात्राओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं फॉरेंसिक टीम को शुरुआती जांच में मिर्ची स्प्रे पाउडर मिला है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पेस्टिसाइड या किसी अन्य केमिकल से छात्राओं की हालत बिगड़ी  है।

स्कूल में गैस के रिसाव से छात्राएं बेहोश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link