Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 10, 2025

बीएसए पर मुकदमा, लटक गयी एजुकेटरों की तैनाती, दूसरी बार हुई थी काउन्सिलिंग

 बीएसए पर मुकदमा, लटक गयी एजुकेटरों की तैनाती, दूसरी बार हुई थी काउन्सिलिंग

गोंडा। गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को न्यायालय से राहत न मिलने से एजुकेटरों की तैनाती अधर में लटक गयी, कारण काउन्सिलिंग के बाद परिणाम की घोशणा नहीं हो पायी, इस बीच रिश्वत के आरोप में वह लंबे अवकाश पर चले गये।



शासन ने आंगनबाडी केंद्रों को प्री प्राइमरी के तौर पर विकसित करने के लिए एजुकेटर तैनाती का निर्णय लिया, इसका कार्य सेवाप्रदाता को मिला, उसने बीएसए कार्यालय में काउन्सिलिंग की, इसके बाद पारदर्शिता न होने की शिकायत पर सीडीओ ने डीएम को सूचना दी। इसके बाद दोबारा एडीएम की देखरेख मे कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग करायी गयी जिसका परिणाम बीते दिनों तैयार कर लिया गया लेकिन डीएम मैडम का हस्ताक्षर नहीं हो पाया। इस बीच बीएसए ने अवकाश लेकर चले गये। कार्यवाहक बीएसए आरके सिह काम देख रहे है।


इससे एजुकेटरों की तैनाती तीन माह लेट हो गयी। अब शिक्षा सत्र में चार माह ही बचे हैं। यह हाल शिक्षा विभाग का है कि नौ दिन चलै अढाई कोस की तर्ज पर एजुकेटर्स का कार्य चल रहा है, दूसरी खेप की भर्ती होनी थी, यहां पहली खेप की तैनाती नहीं हो पायी 210 एजुकेटर पदों पर 1519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। अभिलेख परीक्षण के लिए 16 व 17 सितंबर को 922 अभ्यर्थियों ने अभिलेख परीक्षण कराया। 22 सिंतंबर को अंतिम मौका दिया गया। अक्टूबर माह बीत गया, नवंबर माह चल रहा है। चार माह यूं ही बीत गये। अब इससे स्पश्ट है कि विभाग की गति किस के हिसाब से चल रहा है।


बीएसए पर लटक रही कार्रवाई की तलवार

गोंडा। कहते है कि निर्बल को न सताइये, जाकी मोटी आय, बिना जीव की हाय से, लोहा भस्म हो जाए। कबीर दास का यह दोहा गोंडा बीएसए पर चरितार्थ हो रहा है जब एक के बाद एक मुकदमें फंस रहे हैं। गोंडा बीएसए फर्नीचर आपूर्ति में घूस मांगने के आरोप में घिरते जा रहे है, बीएसए को इस मामले में उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिल पायी, इतना ही नही बीएसए के अधिवक्ता ने प्रार्थना कर अर्जी वापस ले ली। गोंडा जिले में फर्नीचर आपूर्ति के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी समेत दो अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए शासन स्तर से भी जांच शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने गोंडा के बीएसए अतुल कुमार तिवारी और कमीशन देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने वाले मनोज कुमार पांडेय दोनों को तलब किया है। उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ कार्यालय बुलाया गया है

नोटिस जारी कर दोनों को 10 नवंबर को दोपहर 01 बजे लखनऊ कार्यालय में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। विधि विभाग द्वारा दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। माना जा रहा है कि बयान दर्ज होने के बाद बीएसए गोंडा और दोनों जिला समन्वयकों के खिलाफ शासन स्तर से विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले, सात नवंबर को भी निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए अतुल कुमार तिवारी और मनोज कुमार पांडेय को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। हालांकि, दोनों ही लखनऊ निदेशक कार्यालय नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अब उन्हें 10 नवंबर को दोबारा तलब किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद गोंडा के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामखेलावन सिंह ने बताया कि शासन स्तर से पत्र आया है और बीएसए को फोन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि उन्हें कल एक बजे बयान के लिए बुलाया गया है। बीएसए फिलहाल छुट्टी पर हैं।



बीएसए पर मुकदमा, लटक गयी एजुकेटरों की तैनाती, दूसरी बार हुई थी काउन्सिलिंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link