दो आईएएस और आठ पीसीएस के तबादले
लखनऊ, । राज्य सरकार ने आईएएस रमेश कुमार विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण से विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और शीलधर सिंह यादव विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बनाए गए हैं।
पीसीएस में हरी प्रताप सिंह एसडीएम यीडा , अरविंद कुमार मिश्रा एसडीएम नोएडा, विशाल सारस्वत एसडीएम प्रशिक्षण अंबेडकर नगर,स्वाति शुक्ला को उप निदेशक बाल विकास पुष्टाहार, प्रतीत त्रिपाठी को एसडीएम रामपुर, संतोष कुमार ओझा को एसडीएम मिर्जापुर, विवेक राजपूत को एसडीएम रायबरेली और प्रियंका को एडीएम न्यायिक गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है।

