उच्च प्राथमिक विद्यालय में अजगर निकलने से खलबली
कोंच। ग्राम कूड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को 10 फीट लंबा अजगर निकल पड़ा। इससे विद्यालय में खलबली मच गई। अजगर को देखते ही स्कूल के बच्चे व अध्यापक यहां वहां भागते नजर आए। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
कोंच विकास खंड के ग्राम कूड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षाएं लगीं थीं और बच्चे पढ़ रहे थे। इसी बीच कमरे में रखे सामान के पास करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। इससे वहां खलबली मच गई। अजगर देखते ही बच्चे और अध्यापक यहां वहां भागते नजर आए। विद्यालय के शिक्षक राजेश गुप्ता ने अपने उच्चाधिकारियों को अजगर की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। (संवाद)

