Mausam Update:- भयंकर सर्दी का अलर्ट, उत्तर प्रदेश में सताएगा घना कोहरा; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
उत्तर भारत में में तापमान लगातार गिरता जा रहा है और इसके साथ ही बादलों Clouds ने भी अपने तेवर बदल लिए हैं। नवंबर November का तीसरा हफ्ता शुरू होते ही मौसम whether कई तरह की करवटें ले रहा है।
यूपी में कोहरे का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग whether department के अनुसार, 21 से लेकर 25 नवंबर November तक दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग whether department ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के कई इलाकों में कोहरे की चादर दिखने लगी है।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग whether department के मुताबिक, अगले 3 दिन तेज हवा, आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश Rain की आशंका जताई गई है। वहीं दूसरी ओर, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के संकेत और भी मजबूत हो रहे हैं, जिससे ठिठुरन तेजी से बढ़ी है। उत्तर भारत में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोहरे के साथ गलन वाली सर्दी का अलर्ट है.

