उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय 10 से खोलने की तैयारी
प्रयागराज
कर्मचारियों के विरोध के बीच उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय लखनऊ में दस दिसंबर से खोलने की तैयारी है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज को 30 अक्तूबर को कैंप कार्यालय का संचालन नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय लतीफनगर, सरोजनीनगर लखनऊ से करने के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
इस बीच कैंप कार्यालय संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेष सचिव से अनुमोदन पत्र भी
निदेशालय को मिल चुका है। फिलहाल उच्च शिक्षा निदेशक सप्ताह में तीन दिन लखनऊ और चार दिन प्रयागराज में बैठेंगे। इसके साथ ही एक अपर निदेशक भी लखनऊ कैंप
कार्यालय में तैनात रहेंगे। प्रयागराज से छह विभागों को लखनऊ स्थानांतरित करने की तैयारी है। कैंप कार्यालय के लिए 15 कर्मचारियों का तबादला लखनऊ किया जाएगा।
कैंप कार्यालय को लेकर कर्मचारियों का विरोध जारी
प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय लखनऊ में खोले जाने को लेकर कर्मचारियों का विरोध जारी है। शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ की सामान्य सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार कैंप कार्यालय खोलने संबंधी शासनादेश निरस्त कराने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों से मिलकर अनुरोध कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव और मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि शासनादेश निरस्त कराने के लिए अब तक कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी', सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केशरवानी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल व गुरू प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुके हैं।

