Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 31, 2025

यूपी में 1200 मतदाताओं पर बनेगा एक मतदेय स्थल

 यूपी में 1200 मतदाताओं पर बनेगा एक मतदेय स्थल

यूपी में अब 1200 मतदाताओं पर एक मतदेय स्थल बनाया जाएगा। सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों का निर्धारण अब मतदाताओं की इसी संख्या के आधार पर होगी। अभी तक 1500 मतदाताओं पर एक मतदेय स्थल बनता था। अभी तक मतदेय स्थलों की संख्या 162486 थी। अब इसमें 15030 की वृद्धि होने के बाद मतदेय स्थलों की कुल संख्या 177516 हो गई है।






मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदेय स्थल के निर्धारण की कार्यवाही 29 अक्तूबर को शुरू हुई थी और 24 नवंबर को इसका प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। मंगलवार को चुनाव आयोग ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।




वर्ष 2024 में मतदेय स्थलों का निर्धारण 1500 मतदाताओं के आधार पर किया गया था। ऐसे में अब जो नए 15030 मतदेय स्थल और बढ़ गए हैं वहां भी 6 जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिससे मतदाताओं को काफी सहूलियत होगी। मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि होने से मतदाता संबंधित कार्यों और मतदान करने में कठिनाई नहीं होगी।

यूपी में 1200 मतदाताओं पर बनेगा एक मतदेय स्थल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link