Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 27, 2025

एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में 31 तक तैनाती के निर्देश

 एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में 31 तक तैनाती के निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने कार्यवाही न होने पर जताई कड़ी नाराजगी





लखनऊ। अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने नवंबर में शासनादेश जारी होने के बावजूद प्रदेश के कई एकल शिक्षक वाले परिषदीय विद्यालयों में दूसरे शिक्षक की तैनाती न होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने गोंडा, कुशीनगर और प्रयागराज के बीएसए तथा कई एडी बेसिक को फटकार लगाई और 31 दिसंबर तक हर हाल में दूसरे शिक्षक की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।






बैठक में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों, विस्तारित नगर क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन और हेड मास्टर की वरिष्ठता जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई। एक महीने बीत जाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर अपर मुख्य सचिव ने इसे गंभीर लापरवाही बताया। आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज में स्थिति अधिक खराब पाई गई, जबकि गोंडा, कुशीनगर और प्रयागराज के बीएसए संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।




अपर मुख्य सचिव ने चेतावनी दी कि निर्देशों की अनदेखी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ शिक्षक को ही हेड मास्टर का चार्ज न देने के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए। वहीं गोंडा में रसोइयों को समय से कनवर्जन कास्ट न दिए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। ब्यूरो


एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में 31 तक तैनाती के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link