Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 2, 2025

प्रदेश में इस बार तीखी होगी सर्दी, सताएगी शीतलहर

 प्रदेश में इस बार तीखी होगी सर्दी, सताएगी शीतलहर

लखनऊ। इस बार सर्दी ज्यादा तीखी रहने के आसार हैं। इस साल दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच रातें तो सर्द होंगी ही, दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहेगा। साथ ही इस बार शीतलहर के दिनों की संख्या में दो से पांच दिनों का इजाफा होगा। सोमवार को आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि यूपी में सामान्य तौर पर सर्दी के सीजन में शीतलहर के दिनों की संख्या चार से छह होती है।



सोमवार को पछुआ हवाओं के जोर से पश्चिमी यूपी के कई शहरों में रात का पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आ गई। 5.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ सबसे ठंडा रहा। वहीं


बरेली में 6.6 डिग्री और कानपुर शहर में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक ला-नीना की कमजोर होती स्थिति और हिंद महासागर के तटस्थ प्रभाव के कारण दिसंबर से फरवरी के बीच औसत तापमान सामान्य से कम रह सकता है। इससे पूर्वांचल के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर के दिनों में दो से पांच दिन का इजाफा होने की संभावना है। नवंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।


प्रदेश में इस बार तीखी होगी सर्दी, सताएगी शीतलहर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link