Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 1, 2025

यूपी बोर्ड ने 7448 परीक्षा केंद्र बनाए

 यूपी बोर्ड ने 7448 परीक्षा केंद्र बनाए

प्रयागराज। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7448 केंद्र बनाए हैं। इनमें 910 राजकीय, 3484 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 3054 वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में बोर्ड से निर्धारित परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी आई है। 2025 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन 7657 और 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 7864 केंद्र बनाए गए थे।





हालांकि आपत्तियां निस्तारण के बाद जनपदीय समिति से अनुमोदित सूची में केंद्रों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार तहसील स्तरीय समिति से प्रमाणित विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर चयनित परीक्षा केंद्रों (छात्र आवंटन सहित) की सूची सार्वजनिक करते हुए डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के परीक्षण तथा अनुमोदन के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है।



सचिव ने साफ किया है कि यदि ऑनलाइन माध्यम से चयनित परीक्षा केंद्रों के संबंध में कोई आपत्ति/शिकायत हो तो विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक समुचित साक्ष्य सहित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष निर्धारित प्रारूप (संलग्न) पर अपना ऑनलाइन प्रत्यावेदन यूपी बोर्ड के पोर्टल पर चार दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इस तिथि के बाद कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।



जिला विद्यालय निरीक्षक प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण कर उनका समयसीमा में निस्तारण करते हुए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदित सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 11 दिसंबर तक ऑनलाइन अग्रसारित करेंगे। यह सूची 17 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और यदि इस सूची पर भी कोई आपत्ति है तो 22 दिसंबर तक स्वीकार की जाएगी। बोर्ड की केंद्र निर्धारण समिति इन आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 30 दिसंबर तक अंतिम सूची अपलोड की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां देने के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार प्रारूप भी जारी किया है। बोर्ड ने प्रयागराज में 258 केंद्र बनाए हैं।



हर साल बढ़ जाती है केंद्रों की संख्या



पिछले लगभग एक दशक से यूपी बोर्ड ऑनलाइन माध्यम से केंद्र निर्धारित करते हुए सूची जारी करता है। हालांकि आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिला स्तर से मिली सूचना पर हर साल सैकड़ों केंद्र बढ़ जाते हैं। 2025 की परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन 7657 केंद्र तय किए थे। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 8140 स्कूलों को केंद्र बनाना पड़ा था। 2024 में ऑनलाइन 7864 केंद्र बने थे जो आपत्तियां निस्तारण के बाद 8265 हो गए थे।

यूपी बोर्ड ने 7448 परीक्षा केंद्र बनाए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link