Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 28, 2025

छह वर्ष बाद 758 शिक्षकों को नगर क्षेत्र का कैडर

 छह वर्ष बाद 758 शिक्षकों को नगर क्षेत्र का कैडर

प्रयागराज, । जिले के 758 परिषदीय शिक्षकों को छह साल बाद ग्रामीण से नगर क्षेत्र कैडर में शामिल कर लिया गया है। नगर विकास विभाग ने दिसंबर 2019 में प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई शहरों की सीमा में विस्तार किया था। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों का ग्रामीण और नगर क्षेत्र का कैडर अलग-अलग होता है। छह साल से कैडर परिवर्तन न होने के कारण शिक्षकों के स्थानांतरण और समायोजन में परेशानी हो रही थी और इसे लेकर कई शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी दायर की थीं।






बीएसए अनिल कुमार की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित जो विद्यालय विस्तारित नगरीय सीमा में सम्मिलित हुए हैं, उनमें कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के विकल्प (सहमति) के आधार पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) (तैनाती) नियमावली 2008 (अद्यतन संशोधित) में गठित समिति के अनुमोदन के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके कार्यरत विद्यालय में इस प्रतिबंध के साथ तैनात किया जाता है कि नगर क्षेत्र में उनके कार्यभार ग्रहण करने के फलस्वरूप उनकी वरिष्ठता संबंधित नगरीय संवर्ग में पूर्व से कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाओं में सबसे नीचे होगी। शिक्षकों से इस आशय का शपथ-पत्र भी लिया गया है

छह वर्ष बाद 758 शिक्षकों को नगर क्षेत्र का कैडर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link