Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 13, 2025

साँवले बच्चों को शेषनाग और गोरे को भूरा कहने वाला प्रधानाध्यापक निलम्बित

 साँवले बच्चों को शेषनाग और गोरे को भूरा कहने वाला प्रधानाध्यापक निलम्बित

हमीरपुर : स्कूल में साँवले बच्चों को शेषनाग और गोरे को भूरा कहने वाले प्रधानाध्यपक रामलखन सोनी को बीएसए आलोक सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन्हें मौदहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानी से संबद्ध कर सरीला के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) आशीष चौहान को जांच अधिकारी नामित किया है। बीएसए ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कराई गई है।

मौदहा ब्लाक के सिलौली गांव स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में बीते सोमवार को अभिभावकों और बच्चों ने हंगामा किया था। उन्होंने प्रधानाध्यापक रामलखन पर आरोप लगाया था कि वह बच्चों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके बुलाते हैं। बच्चों ने बताया था कि प्रधानाध्यापक सांवले बच्चे को शेषनाग और गोरे को भूरा कहते हैं। इसके बाद अभिभावकों ने जिलाधिकारी व बीएसए को पत्र लिखकर कार्यवाही की भी मांग की थी। बीएसए आलोक सिंह ने बीईओ मौदहा सुशील कमल को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट मांगी थी। उनकी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप सही मिलने पर बीएसए ने रामलखन से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद निलंबन की कार्यवाही की गई।



साँवले बच्चों को शेषनाग और गोरे को भूरा कहने वाला प्रधानाध्यापक निलम्बित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link