Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 10, 2025

शिक्षक की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर किया शेयर, मचा हड़कंप

 सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शिक्षक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षक ने क्षेत्राधिकारी कादीपुर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।



पीड़ित शिक्षक अमेठी स्थित गौरीगंज के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीते 1 फरवरी को गांव के ही कृष्णा सिंह उर्फ कृष्णदेव सिंह ने उनकी आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर गलत और भ्रामक तथ्य प्रसारित किए। इससे उन्हें मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति हुई।


इस घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक ने 12 फरवरी को पंजीकृत डाक के माध्यम से एक कानूनी नोटिस भेजा था। हालांकि, उन्हें आज तक उस नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला।


पीड़ित शिक्षक के अनुसार, 23 नवंबर को जब वह अपने घर आए थे, तब कृष्णा सिंह उर्फ कृष्णदेव सिंह ने उन्हें कानूनी नोटिस को लेकर धमकाया।


आरोपी ने उन्हें मां-बहन की अशोभनीय गालियां दीं और कहा, "अभी तो मैंने फेसबुक पर इंतकाल का फर्जी वीडियो वायरल किया था, अब तुम्हें मारकर सही-सही वीडियो वायरल करूंगा।" शिक्षक ने बताया कि इस धमकी के बाद से उनका और उनके पूरे परिवार कादीपुर में सहमा हुआ है। चूंकि वह घर से काफी दूर ड्यूटी करते हैं और घर पर उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे रहते हैं, उन्हें आशंका है कि आरोपी कभी भी कोई अनहोनी कर सकता है।


उन्होंने क्षेत्राधिकारी से सार्वजनिक बदनामी, गाली-गलौज, धमकी और नोटिस का अनादर करने के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर उचित वैधानिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। एसएचओ श्याम सुंदर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग दर्जकर जांच की जा रही है।

शिक्षक की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर किया शेयर, मचा हड़कंप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link