Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 17, 2025

विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, पोर्टल पर संख्या शून्य

 विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, पोर्टल पर संख्या शून्य

लखनऊ। शिक्षकों विहीन और एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में अभियान चलाकर शिक्षकों की तैनाती की गई लेकिन जिलों में इसका डेटा अपडेट न होने से केंद्रिय पोर्टल पर कई स्कूलों में अभी भी शिक्षक संख्या शून्य दिख रही है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने मानव संपदा पोर्टल और यू‑डायस पोर्टल का डेटा मिलान का निर्णय लिया है।





प्रदेश में पूर्व में लगभग नौ हजार विद्यालय शिक्षकोंविहीन या एकल थे। इसे अभियान चलाकर समाप्त किया गया। लेकिन मानव संपदा पोर्टल पर अपडेशन न होने के कारण अब भी इन विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या शून्य या एकल दिखाई दे रही है। ऐसे विद्यालयों की अब सत्यापन के साथ जांच होगी। मानव संपदा पोर्टल पर सत्र 2023‑24, 2024‑25 व 2025‑26 में एकल या शून्य विद्यालय वाले शिक्षकों की जांच कराने का निर्णय लिया है।



राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बहराइच, बलरामपुर, खीरी व शाहजहांपुर में विद्यालयों की संख्या अधिक होने की वजह से वहां प्रिंसिपल, शिक्षक, संकुल समन्वयक, एआरपी, बीईओ, खंड शिक्षा अधिकारी तथा डीसी प्रशिक्षण की कमेटी बनाकर विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के बाद रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर भेजनी होगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे सुधार किया जाएगा।

विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, पोर्टल पर संख्या शून्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link