सर्दी में बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए अतिरिक्त पोषण की व्यवस्था शुरू
महराजगंज। जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के साथ अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए प्रति विद्यार्थी 5 रुपये अतिरिक्त बजट निर्धारित किया गया है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने इस व्यवस्था को मार्च 2026 तक प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं।
जिले के करीब 1,500 स्कूलों में नामांकित लगभग 2 लाख बच्चों को इस पहल का लाभ मिलेगा।
पीएम पोषण योजना के तहत दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच अतिरिक्त पोषण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक विद्यार्थी पर पांच रुपये अतिरिक्त व्यय किया जाएगा। इसका बजट जिला स्तरीय एमडीएम प्राधिकरण द्वारा स्कूलवार उपलब्ध कराया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के एमडीएम समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि हर बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पीएम पोषण योजना का लाभ दिया जाएगा। ठंड के महीनों में अतिरिक्त पोषण के रूप में विद्यार्थियों को मूंगफली की चिक्की, गुड़, तिल और मूंगफली का गजक वितरण करने की व्यवस्था की गई है।
सभी प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में बीएसए कार्यालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। योजना के सुचारु संचालन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा नियमित निरीक्षण भी किया जाएगा।

