ड्यूटी न लगने वाले शिक्षक भी एसआईआर भरने में क...
बहराइच, संवाददाता। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि एसआईआर कार्य में लगे सभी शिक्षामित्र, शिक्षकों व कर्मचारियों का सहयोग करें। चाहे उनकी ड्यूटी न भी लगाई गई हो। कार्य की अधिकता के कारण तमाम साधी मानसिक रूप से परेशान है। इसलिए सभी के सहयोग की जरूरत है। इसरो दबाव कम होगा और कार्य भी जल्दी पूरा होगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि जो समस्याएं उनके सामने जा रही हैं संगठन को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। कार्य की अधिकता को देखते हुए हम सभी सहयोग कर रहे हैं।
श्री पाठक ने कहा कि इसमें राजनीतिक दलों के सदस्यों, ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिकों को भी आगे आना चाहिए। संगठन ने अधिकारियों से मांग किया कि विभागीय स्तर पर लंबित चयन वेतनमान, लेखा पर्ची, अवशेष देयकों का भुगतान, ऑनलाइन सर्विस बुक्क में विसंगत का निस्तारण किया जाए। संगठन एसआईआर के कार्य में शासन प्रशासन का मदद कर रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि किसी को बेवजह परेशान किया गया तो संगठन तो चुप नहीं बैठा जाएगा।

