Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 15, 2025

एसबीआई का कर्ज आज से सस्ता होगा, कुछ अवधियों की एफडी का ब्याज भी घटा

 एसबीआई का कर्ज आज से सस्ता होगा, कुछ अवधियों की एफडी का ब्याज भी घटा

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋण दाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास और निजी ऋण लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती की घोषणा की है। दरों में कटौती 15 दिसंबर यानी सोमवार से प्रभावी हो जाएंगे।




बैंक ने बाहरी बेंचमार्क पर आधारित दर (ईबीएलआर) में 25 आधार अंकों की कटौती की है। यह मौजूदा 8.15 प्रतिशत से घटकर सोमवार से 7.90 प्रतिशत हो जाएगी। ईबीएलआर वह दर है जो फ्लोटिंग दर पर लिए गए हर ऋण की ब्याज दर तय करता है। अधिकतर आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण और छोटे उद्यमों को दिये गये ऋणों की ब्याज दर इसी आधार पर तय होती है। एसबीआई ने यह कटौती 05 दिसंबर को रेपो दर में की गई 25 आधार अंकों की कटौती के बाद की है।




केंद्रीय बैंक ने इस साल चौथी बार रेपो दर में कटौती की है। इस दौरान रेपो दर 1.25 प्रतिशत कम हुई है। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए कहा था। एसबीआई ने सभी अवधि के सीमांत लागत ऋण दरों में पांच आधार अंकों और बेस रेट में 10 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है।


सावधि जमा पर ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज की दर ज्यादातर अवधियों के लिए अपरिवर्तित रहेगी। सिर्फ दो साल या उससे अधिक और तीन साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 6.45 प्रतिशत से घटाकर 6.40 प्रतिशत की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि की जमा पर अब 6.95 प्रतिशत की बजाय 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। साथ ही ‘अमृत वरिष्ठ’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिन की अवधि के लिए ब्याज की दर 6.60 प्रतिशत से घटाकर 6.45 प्रतिशत कर दी गई है।


एसबीआई का कर्ज आज से सस्ता होगा, कुछ अवधियों की एफडी का ब्याज भी घटा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link