आधार का नया एप इसी माह होगा लॉन्च ऑनलाइन अपडेट हो सकेंगे मोबाइल नंबर
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अपना नया आधार एप इसी महीने लॉन्च कर देगा। इस नए एप के जरिए परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों का आधार विवरण शामिल करने की सुविधा होगी। एप के इस्तेमाल से कोई नागरिक अपने आधार की पूरी या कुछ जानकारी देने के लिए स्वतंत्र होगा। इसके अलावा बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक व ऑनलाइन ही मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा मिलेगी। खास बात यह कि एप के जरिए
इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा भी होगी।
यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार के मुताबिक नए आधार एप की अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग इस नए एप को डाउनलोड कर चुके हैं। इससे जुड़
अनुभवों, सुझावों प्राधिकरण को भेज रहे हैं। इस फीडबैक से एप को उन्नत व और बेहतर करने में मदद मिल रही है। यूआईडीएआई आधार की फोटोकापी लगाने या मोबाइल के जरिए भेजने की जरूरत खत्म करने की योजना पर भी काम कर रहा है। ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए संबंधित नियमावली में बदलाव होगा इसमें नए प्रस्ताव जोड़े जाएंगे। सोमवार को हुई यूआईडीएआई बोर्ड की बैठक में इन पर चर्चा हुई। जल्द इस संबंध में तैयार मसौदे को उच्च स्तर पर सहमति दिलाई जाएगी।

