Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 4, 2025

सरकारी आदेश के विपरीत तीन शिक्षक किए संबद्ध

 सरकारी आदेश के विपरीत तीन शिक्षक किए संबद्ध



कुसमरा। सरकार ने शिक्षकों को स्थायी संबद्ध करने पर रोक लगा रखी है लेकिन किशनी बीईओ ने इस आदेश की अवहेलना की है। किशनी बीईओ सुनील कुमार दुबे ने तीन शिक्षकों को बिना उच्च अधिकारियों की सहमति के संबद्ध कर दिया। बुढ़ौली में तैनात गौरव कुमार को अंतपुरी, सकरा में तैनात मोहित पादव को कछपुरा और सकरा में तैनात कागिनी बघेल को सकरागपुर संबद्ध किया गया। मोहित यादव को प्राथमिक पाठशाला रो उच्च प्राथमिक पाठशाला में भेजना भी शासनादेश के खिलाफ है। सरकारी आदेश के बावजूद यह कदम उठाने के पीछे कारण स्पह नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शिक्षकों की मनमानी तैनाती और नियमों की अनदेखी इसमें शामिल हो सकती है।

सोशल मीडिया पर भी बीईओ के इस कदम की चर्चा हो रही है और बिना अनुमति कार्रवाई करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रभारी बीईओ सर्वेश कुमार ने बताया कि मामला पुराना है और उन्हें कुछ दिनों के लिए चार्ज मिला है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जांच कराने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।

सरकारी आदेश के विपरीत तीन शिक्षक किए संबद्ध Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link