Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 9, 2025

निरीक्षण में बीएसए को मिली अनियमितताएं, मांगा स्पष्टीकरण

 निरीक्षण में बीएसए को मिली अनियमितताएं, मांगा स्पष्टीकरण





अंबेडकरनगर। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों में शुक्रवार को हुए निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर बीएसए शैलेश कुमार पटेल ने स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान शिक्षक अनुपस्थित मिले। वहीं कैशबुक व व्यय जुड़े महत्वपूर्ण अभिलेख तक विद्यालयों में उपलब्ध नहीं थे। अधिकांश स्कूलों में सफाई व्यवस्था और कक्षों की स्थिति भी निराशाजनक पाई गई।


कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सहनेमऊ में बीएसए ने प्रार्थना सभा में छात्र और शिक्षक के साथ भाग लिया। निरीक्षण में पता चला कि सहायक अध्यापक प्रभुनाथ और राजेश कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित थे। विजय कुमार चिकित्सा अवकाश पर थे। प्रधानाध्यापक गुल मोहम्मद की ओर से कैशबुक और व्यय साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए गए। शिक्षक डायरी भी गायब थी। रसोईघर गंदा और अव्यवस्थित मिला। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जैनापुर में तीन में से दो शिक्षक उपस्थित पाए गए, जबकि प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने विद्यालय की व्यवस्था और वित्तीय रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिली। कक्षाओं में सफाई न होने और स्पोर्ट्स ग्रांट सामग्री अधूरी मिली। 


प्राथमिक विद्यालय जोरियन कटुई में भी कमियां मिली। विद्यालय का परिसर, कक्षाएं और रसोईघर बेहद गंदा और अव्यवस्थित थे। किसी भी प्रकार के बिल, वाउचर या रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए। प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार उपाध्याय पर कर्तव्य पालन में उदासीनता के आरोप लगे। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर कयामुद्दीनपुर में भी कक्षाओं में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई की स्थिति खराब पाई गई। स्पोर्ट्स ग्रांट के तहत प्राप्त सामग्री पूरी नहीं थी। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार वर्मा को भी जवाब देने का निर्देश दिया गया। 
प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर में सबसे चिंताजनक स्थिति यह रही कि निरीक्षण के समय केवल पांच बच्चे उपस्थित मिले, जबकि उपस्थिति रजिस्टर में 32 से अधिक बच्चों की उपस्थिति अंकित थी। बीएसए ने बताया कि विद्यालय संचालन, वित्तीय अभिलेख, उपस्थिति और कक्षा–शिक्षण में किसी भी स्तर पर कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। संतोषजनक उत्तर न देने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण में बीएसए को मिली अनियमितताएं, मांगा स्पष्टीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link