मौसम 28 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: नए साल पर कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि आपके न्यू ईयर की शुरुआत भीषण ठंड के साथ होने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। इनमें से ज्यादातर राज्यों में बहुत घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक असम और मेघालय के साथ-साथ बिहार, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर राजस्थान और झारखंड के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर बात करें तो 28 दिसंबर को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सतर्क रहने और कोहरे में फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में ठंड से ज्यादा कोहरा का कहर देखने को मिल रहा है। इस समय दोपहर से पहले धूप नहीं निकल रही है। सुबह के समय बदली छाई रहती है, जिससे सुबह के समय भी काडके की ठंड पड़ रही है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट जारी है। इसमें से कई जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी भी जारी हुई है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 35 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर शीत दिवस और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर शीत से अत्यंत शीत दिवस का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट- ‘घना कोहरा’
इन क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है जिससे सुबह के समय आवाजाही में दिक्कत हो सकती है- कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास के इलाके।
Cold Day की चेतावनी
कोहरे के साथ-साथ इन जिलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा, जिससे भारी ठिठुरन महसूस होगी- देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवं आसपास के इलाके।

