Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 17, 2025

लेखपाल के लिए अनुमानित PET कटऑफ , देखें

 UPSSSC ने PET 2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया था। कुल पद 8085 थे। यानी कुल 30 गुना लोग शॉर्टलिस्ट हो गए थे। लेकिन उस विज्ञापन में 15 गुना का उल्लेख नहीं था।



आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर क्वालिफाइंग कटऑफ दिया था। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस की 62.96 रही है।




➡️इस बार विज्ञापन में श्रेणीवार 15 गुना (अंतिम कटऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) का उल्लेख है। इसलिए अंतिम कटऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए ये 30 गुना तक पहुंच जाएगा। अंतिम कटऑफ पर अधिक संख्या में छात्र होते हैं, उनको शामिल करने में 15 गुना की लिमिट ऑटोमैटिक बढ़ जाती है। कभी कभी ये 30 गुना तक चली जाती है। 




➡️इस बार लेखपाल की भर्ती कुल 7994 पदों पर आई है और आयोग 15 गुना कहा कर यदि 30 गुना छात्रों को बुलाएगा तो संभवतः “86% (परसेंटाइल)” से अधिक पाने वाले जनरल छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। कटऑफ इससे कम जा सकती है लेकिन किसी हाल में इससे अधिक नहीं जाएगी। सामान्य श्रेणी में 86% से अधिक पाने वाले बिना कुछ सोचे समझे पढ़ाई में लग जाएं।अन्य कैटिगरी की कटऑफ इससे कम ही जाएगी। ❤️👍

लेखपाल के लिए अनुमानित PET कटऑफ , देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link