उत्तर प्रदेश (UP) में मौसम का मिज़ाज अब खतरनाक मोड़ पर आ गया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे यूपी के लिए बेहद भारी रहने वाले हैं।
सुबह की शुरुआत अत्यंत घने कोहरे के साथ हो रही है, जिससे सड़कों पर विज़िबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। वहीं सूरज न निकलने के कारण कई जिले अत्यंत शीत दिवस (Severe Cold Day) की चपेट में हैं।
प्रशासन ने कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। इन जिलों में मौसम विभाग ने अत्यंत घने कोहरे को लेकर सबसे बड़ी चेतावनी जारी की है।
प्रभावित जिले: कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीननगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके।

