Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 14, 2025

UP Weather News : यूपी के इन 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, मौसम व‍िभाग ने द‍िया अपडेट

 UP Weather News : यूपी के इन 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, मौसम व‍िभाग ने द‍िया अपडेट

लखनऊ। राजधानी में पिछले 15 दिन day से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 से अधिक बना हुआ है, जिसकी वजह से सांस एवं दिल के मरीजों की परेशानी बढ़ी है। इसी बीच, मौसम विभाग whether department ने शनिवार और रविवार को सीतापुर और अयोध्या समेत पूर्वी यूपी UP के कई जिलों District में घना कोहरा की चेतावनी जारी की है।दिन की तुलना में रात में मौसम whether पूरी तरह से बदल जा रहा है। न्यूनतम तापमान गिरने से रात के समय ठंड winter बढ़ी है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से राहत मिलती है।









वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है। देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है।







इसके साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पुरवा हवाओं के कारण आगामी तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि संभव है, लेकिन सोमवार से मौसम में फिर परिवर्तन के पूर्वानुमान हैं। दिन और रात के पारा में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने बताया हैं की उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड पड़ेगी और कोहरा पड़ने की भी संभावना जताई गई है!


UP Weather News : यूपी के इन 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, मौसम व‍िभाग ने द‍िया अपडेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link