UPSRTC Bharti:- 8वीं पास युवाओं के लिए यूपी रोडवेज में सुनहरा मौका, इतने पदों पर लगेगा बड़ा भर्ती मेला
अगर आप बस चलाने का अनुभव रखते हैं और सरकारी परिवहन निगम में नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) 250 संविदा बस चालकों की भर्ती के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष भर्ती कैंप लगाने जा रहा है। इस पहल का मकसद गांवों के युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार का अवसर देना है।
एक ही दिन पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
यूपी रोडवेज का यह भर्ती मेला 20 दिसंबर से शुरू होगा। खास बात यह है कि उम्मीदवारों को आवेदन, दस्तावेज सत्यापन और ड्राइविंग टेस्ट के लिए अलग-अलग चक्कर नहीं लगाने होंगे। सभी प्रक्रियाएं एक ही दिन और एक ही स्थान पर पूरी कर ली जाएंगी।
ड्राइविंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को सीधे कानपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत सरल रखी गई है।
उम्मीदवार का कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है।
न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह और अधिकतम आयु 58 वर्ष निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थी के पास कम से कम 2 साल पुराना भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
जरूरी दस्तावेज
भर्ती कैंप में आते समय उम्मीदवारों को ये दस्तावेज साथ लाने होंगे:
आधार कार्ड
जाति प्रमाणपत्र (छह महीने से अधिक पुराना न हो)
पासपोर्ट साइज फोटो
सभी शैक्षणिक और अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र (मूल और फोटो कॉपी)
कहां-कहां लगेंगे भर्ती कैंप?
यूपी रोडवेज द्वारा अलग-अलग तारीखों में विभिन्न स्थानों पर भर्ती कैंप आयोजित किए जाएंगे—
20 दिसंबर: जारी बस स्टेशन, जारी
21 दिसंबर: बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज (मेजा रोड), बस स्टेशन सराय अकिल, कुंडा बस स्टेशन
22 दिसंबर: मंझनपुर डिपो कार्यशाला, झूंसी कार्यशाला (प्रयागराज), लालगंज बस स्टेशन
23 दिसंबर: फूलपुर ब्लॉक के पास (फूलपुर), बस स्टेशन पट्टी (प्रतापगढ़)
24 दिसंबर: बादशाहपुर डिपो कार्यशाला (प्रतापगढ़), मड़िहान बस स्टेशन (मिर्जापुर)
26 दिसंबर: मीरजापुर डिपो कार्यशाला
सभी भर्ती कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और उम्मीदवारों के आने तक चलेंगे। चयन प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी, इसलिए समय पर पहुंचना बेहद जरूरी है।
रिश्वत और दलालों से सावधान
रोडवेज अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस भर्ती में किसी भी तरह की रिश्वत या सिफारिश नहीं चलेगी। उम्मीदवारों को स्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। किसी भी दलाल के झांसे में न आएं।

