Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 4, 2026

आफत: यूपी के 11 शहरों में गलन से कंपकंपी छूटी

 आफत: यूपी के 11 शहरों में गलन से कंपकंपी छूटी

 



। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं के चलते लोग दिनभर ठिठुरने को मजबूर रहे।





कई शहरों में दिन भर सूरज के दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग ने 38 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया। शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। हरदोई में यह 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे कम रहा।




अलीगढ़ में 6.4, आगरा में 6.9, कानपुर (आईएएफ) में 7.2, इटावा में 7.4, बरेली में 8.2, बाराबंकी में 8.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बस्ती में दिन की सबसे ज्यादा सर्दी दर्ज की गई, जहां अधिकतम पारा 12.0 डिग्री तक सिमट गया। सर्दी का सितम P04,16




सात जनवरी तक ऑरेंज और नौ के लिए यलो अलर्ट




आईएमडी ने सात जनवरी तक ऑरेंज और नौ जनवरी को यलो अलर्ट जारी किया है। तेज हवाएं चलेंगी। बीच-बीच में धूप खिल सकती है। आसमान पूरी तरह साफ होने से रात के तापमान में कमी आएगी। फिलहाल शीतलहर से राहत की संभावना नहीं है।




पूर्वांचल सर्द हवाओं से ठिठुरा, बलिया में युवक की मौत


वाराणसी। पूर्वांचल में शनिवार और ठंडी वाला रहा। सुबह फुहार पड़ी और पूरे दिन धूप नहीं निकली। सर्द हवा के साथ गलन से लोग कांप उठे। बलिया के बांसडीह में सिंचाई करने गए युवक की ठंड से जान चली गई। आजमगढ़ में सुबह रुक-रुक कर फुहारें पड़ती रहीं। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार पाला पड़ना शुरू हो गया है।


आफत: यूपी के 11 शहरों में गलन से कंपकंपी छूटी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link