Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 7, 2026

एकल शिक्षक वाले 127 विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन

 एकल शिक्षक वाले 127 विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन

फतेहपुर। जिले के परिषदीय विद्यालय लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे थे। कई विद्यालय ऐसे थे जहां एक ही अध्यापक तैनात था जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही थी। इसको देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 127 स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन कर दिया है जिससे अब इन विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है। शिक्षक शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद नए स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
 






एनसीईआरटी के मानकों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में 30 छात्र पर एक शिक्षक व जूनिरयर हाईस्कूल में 35 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती होनी चाहिए लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अंतरजनपदीय स्थानांतरण व अन्य कारणों से कई विद्यालयों में यह संतुलन बिगड़ गया था। शासन ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरे प्रदेश में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू की है।

 







जिले के 39 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 88 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन किया गया है। इन विद्यालयों में एक ही शिक्षक तैनात था। समायोजित शिक्षकों को नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पहले चरण की सूची के अनुसार समायोजित शिक्षकों को सामूहिक आदेश नहीं दिया गया है बल्कि यू-डायस पोर्टल के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने बताया कि शासन से जैसे ही नए निर्देश प्राप्त होंगे, शेष विद्यालयों में भी शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा ताकि किसी भी विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित न हो।

एकल शिक्षक वाले 127 विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link