Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 23, 2026

150 शिक्षक आईआईटी में सीखेंगे तकनीकी गुर: महानिदेशक

150 शिक्षक आईआईटी में सीखेंगे तकनीकी गुर: महानिदेशक

लखनऊ। अगले महीने पीएमश्री विद्यालयों के प्रदेश भर के 150 शिक्षक आईआईटी गांधीनगर और आईआईटी मुंबई जाएंगे। वहां जाकर ये शिक्षक नई शिक्षण पद्धतियों, शैक्षिक तकनीकों एवं शैक्षिक नवाचारों का अध्ययन कर उसे अपने स्कूलों में लागू करेंगे। प्रत्येक जिले से दो उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया जाएगा। फरवरी में प्रदेश के सभी 75 जिलों से चयनित ये दो-दो शिक्षक आईआईटी गांधीनगर एवं आईआईटी मुंबई जैसे शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेंगे।






स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम बिन्दुवार निर्देश भेज दिया है। साथ ही उत्कृष्ट शिक्षक के चयन के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एक्सपोजर विजिट का खर्च केंद्रीय शिक्षा द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता से किया जाएगा, जिससे यात्रा व्यय से लेकर परिवहन, होटल, खान-पान (लंच/डिनर) जलपान तथा स्थानीय भ्रमण किया जाएगा।




शिक्षकों के एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य-




-शिक्षकों द्वारा नई शिक्षण पद्धतियों एवं शैक्षिक तकनीकों का अध्ययन कर अपने विद्यालय में लागू किया जाएगा।




-विभिन्न शैक्षिक नवाचारों का अवलोकन कर उसे अपने विद्यालय में लागू करने के लिए विद्यालय प्रशासन को अभिप्रेरित किया जाएगा।




-विद्यालय एवं शिक्षकों के मध्य परस्पर, सहयोग एवं नेटवर्किंग को बढ़ावा दिया जा सकेगा।




इन स्थानों का भ्रमण करेंगे शिक्षक-




-शिक्षकों की टीम गांधीनगर में आईआईटी एवं आईआईएम के अलावा आईआईटी मुम्बई तथा दोनो स्थानों के पीएमश्री विद्यालयों का भ्रमण करेंगे।




-चयनित शिक्षक दोनो राज्यों के कुछ अन्य शिक्षण संस्थानों का भी भ्रमण करेंगे।


150 शिक्षक आईआईटी में सीखेंगे तकनीकी गुर: महानिदेशक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link