ब्रिज कोर्स की तिथि 19 तक बढ़ाई गई
लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए गए ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर अब 19 जनवरी कर दी गई है। पहले ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन की तिथि 25 दिसंबर निर्धारित थी, लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षक तकनीकी कारणों से आनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

