Nipun assessment key points
**27 जनवरी से होने वाले आकलन के संबंध में KPI बैठक में बताये गये अति महत्वपूर्ण बिंदु **
**1- कॉपी का फोटो*
आकलन के समय छात्रों की कॉपी का फोटो केवल उनकी *हिंदी लेखनी**का लिया जाएगा । गणित का नहीं, गणित के सवाल दूसरे पेज पर करवाया जाय। बच्चों से सादे सफेद कागज पर लिखवाया जाए जिससे स्कैन करने में असुविधा न हो।
**2-आकलन की संख्या*
यदि किसी कक्षा में 12 या 12 से अधिक छात्र हैं तो रैंडमली 12 छात्रों का असेसमेंट होगा। 12 से कम छात्र होने पर सभी बच्चों का असेसमेंट होगा।
**3-कक्षा की निपुणता*
यदि कक्षा में 4 या 4 से कम छात्र हैं तो 100% बच्चे निपुण होने पर ही कक्षा निपुण मानी जाएगी। और यदि कक्षा में संख्या चार से अधिक है तो कक्षा में नामांकित छात्रों के 80% छात्र निपुण होने पर ही कक्षा निपुण मानी जाएगी।
जैसे -यदि संख्या 12 है तो 12 का 80% अर्थात 10.
यदि संख्या 7 है तो 7 का 80% अर्थात 6.
यदि संख्या 4 है तो 4 का 100% अर्थात 4.
**4-छात्र का फोटो*
आकलन करते समय किसी भी छात्र का रैंडमली फोटो मांगा जा सकता है अतः उपस्थित 100% सुनिश्चित करें ।
**5-कक्षा शिक्षक की भूमिका*
कक्षा 1 व 2 में पढ़ाने वाले टीचर्स का नाम व मोबाइल नंबर भी फीड होगा। अतः पूरा विद्यालय स्टाफ आकलन को तन्मयता से संपन्न करायें। जहां एक कक्षा में कई शिक्षक पढ़ाते हैं वहां जो शिक्षक हिंदी पढ़ाते होंगे उनका नाम और मोबाइल no फीड करवाएं।
**6-नेट कनेक्टिविटी*
आकलन शुरू होने के पहले यह एश्योर कर लें की आकलन कर्ता के मोबाइल में नेट कनेक्टिविटी प्रॉपर है।
**7-प्रैक्टिस टेस्ट*
निपुण प्लस एप पर प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रैक्टिस टेस्ट कक्षा 1 व 2 का 100% कराना अनिवार्य है । छात्र का उच्चारण शुद्ध हो थोड़ा रुक-रुक के होगा तो चलेगा । क्योंकि स्पीड का कोई आकलन नहीं है ।
**8-आकलन कर्ता*
निपुण आकलन कर्ता एक प्रशिक्षु है और हमारे विद्यालय पर मेहमान है। अतः सभी प्रधानाध्यापक प्रशिक्षुओ से एक-दो दिन पूर्व ही वार्तालाप करके यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें विद्यालय में पहुंचने में कोई परेशानी ना हो यदि विद्यालय दूर दराज है तो विद्यालय का कोई स्टाफ उन्हें रिसीव करके समय से विद्यालय तक पहुंचने में मदद कर दें ।
मूल्यांकन दंडात्मक नहीं है यह सुधारात्मक है। अतः मूल्यांकन सूचितापूर्वक संपन्न कराएं।
**हमारा ब्लॉक निपुण बनेगा इसी मंगल कामना के साथ*
**एआरपी टीम बक्शा जौनपुर*
