पहले चरण में डीएलएड की 36396 सीटें आवंटित
प्रयागराज,। डीएलएड प्रशिक्षण 2025 में प्रवेश के लिए पहले चरण में 36,396 सीटें आवंटित की गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुक्रवार को आवंटन जारी किया। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10,600 सीटों में से 7,185 और 3,304 निजी एवं अल्पसंख्यक कॉलेजों की 2,28,900 कुल 2,39,500 सीटों में से 29,211 आवंटित हुई हैं। ऑनलाइन काउंसिलिंग 12 जनवरी से शुरू हुई थी। पहले चरण में 12 से 14 जनवरी तक एक से 20 हजार, 15 से 18 जनवरी तक 20,001 से 70 हजार और 19 से 22 जनवरी तक 70,001 से 1,24,230 रैंक तक एवं पूर्व में जो अभ्यर्थी विकल्प नहीं भर सके थे उन्हें विकल्प देने का मौका दिया गया था। पहले चरण के संस्था आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। इन अभ्यर्थियों को 30 जनवरी की शाम छह बजे तक आवंटित संस्था में प्रवेश लेना है।
