जूनियर एडेड शिक्षकों भर्ती: सामाजिक विषय के छूटे 60 अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग दो को
चार वर्ष से अटकी वर्ष 2021 जूनियर एडेड शिक्षकों भर्ती के चयन-चयन अभिलेखों की समयसारिणी जारी की गई थी, उसमें भी त्रुटि रह गई। सहायक अध्यापक पद पर सामाजिक विषय में क्रमांक 1 से 628 तक के अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग सहित जारी की गई, लेकिन इसमें 241 से 300 तक के क्रमांक का उल्लेख नहीं था।
अब मंगलवार को देर शाम ट्रिपल टी के कारण छूट गए 60 अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। इस भर्ती की अंतिम सूची व अभ्यर्थियों के विषयवार काउंसलिंग व अभिलेखों के परीक्षण हेतु बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह चौहान की ओर से दो जनवरी को समयसारिणी जारी की गई।
इसमें स्पष्ट किया गया है कि सामाजिक विषय सहायक अध्यापक पद के किस क्रमांक तक काउंसलिंग होगी। दो फरवरी को क्रमांक एक से 120 तक के अभ्यर्थियों की, 30 जनवरी को 121 से 240 तक के अभ्यर्थियों की, 31 जनवरी को क्रमांक 301 से 400 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके बीच के 241 से 300 क्रमांक तक के अभ्यर्थियों का जिक्र नहीं था।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है कि क्रमांक 241 से 300 तक के अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग दो फरवरी को कराई जाए। इसके विपरीत अंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जानकारी नहीं दिए जाने से परेशानी है। उनकी मांग है कि अभिलेखों की सूची जारी की जाए ताकि उन्हें अनुरूप तैयारी का अ
वसर मिल सके।

