Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 23, 2026

शिक्षक भर्ती के अधियाचित 7466 पदों का ब्योरा तलब

 शिक्षक भर्ती के अधियाचित 7466 पदों का ब्योरा तलब

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में टीईटी/सीटीईटी अर्हता के मामले में सुनवाई करते हुए भर्ती में अधियाचित 7466 पदों का ब्यौरा मांगा है। अधिवक्ता संजय कुमार यादव के अनुसार कोर्ट ने यह आदेश जयहिंद यादव व अन्य की याचिका पर दिया है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए तीन फरवरी की तारीख लगाई है। याचिका पर सुनवाई के दौरान अपर महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जो एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती सिर्फ कक्षा 9 व कक्षा 10 के शिक्षण कार्य के लिए की जा रही है।





मुख्य बिंदु:



पदों का विवरण: कोर्ट ने कुल 7,466 पदों की विस्तृत जानकारी मांगी है।



विवाद का विषय: यह मामला एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) और CTET की अनिवार्यता/अर्हता से संबंधित है।



अगली सुनवाई: इस मामले की अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी।

शिक्षक भर्ती के अधियाचित 7466 पदों का ब्योरा तलब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link