Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 22, 2026

शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक

 शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक

प्रयागराजः माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की कमी अब जल्द दूर होने की उम्मीद है। विभाग के विभिन्न कार्यालयों एवं इकाइयों को शीघ्र ही 865 कनिष्ठ सहायक मिलने जा रहे हैं। इससे माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग को प्रशासनिक मजबूती मिलेगी। इससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।






शिक्षा निदेशालय की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ को पहले ही अधियाचन भेजा गया था। आयोग द्वारा कनिष्ठ


सहायक पदों की भर्ती परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है और अब अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय को चयन सूची मिलने का इंतजार है। चयन सूची जारी होते ही नवचयनित अभ्यर्थियों की तैनाती विभाग के विभिन्न कार्यालयों में की जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल के अनुसार चयन सूची प्राप्त होने के बाद तैनाती की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एडी बेसिक कार्यालय की ओर से 265 अतिरिक्त कनिष्ठ सहायक और 135 आशुलिपिक




(स्टेनोग्राफर) के रिक्त पदों का अधियाचन भी आयोग को भेजा जा चुका है। शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के 3400 से अधिक पदों में से एक हजार से ज्यादा पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। कर्मचारियों की इस कमी का सीधा असर विभागीय कामकाज पर पड़ रहा है। फाइलों के निस्तारण, पत्राचार, वेतन, पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य प्रशासनिक कार्यों में देरी हो रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के मुख्यालय और प्रदेश के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 282 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती प्रस्तावित है। इन नियुक्तियों के बाद बोर्ड कार्यालयों के कार्यों में भी अपेक्षित सुधार आने की संभावना है।

शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link