Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 17, 2026

यूपी बोर्ड में कक्षा 9 व 11 में व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य

 यूपी बोर्ड में कक्षा 9 व 11 में व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य

कौशल आधारित शिक्षा के लिए यूपी बोर्ड की महत्वपूर्ण पहल ● विषय विशेषज्ञों ने सचिव को सौंपे चार अनुमोदित पाठ्यक्रम


प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2026-27 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में व्यावसायिक शिक्षा को अनिवार्य करने की महत्वपूर्ण पहल की है। इस क्रम में आईटी एंड आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं), इलेक्ट्रॉनिक्स, एपेरल एवं ब्यूटी एंड वेलनेस विषयों के व्यावसायिक कोर्स का अनुमोदित पाठ्यक्रम विषय समितियों ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह को सौंप दिया।



विषय-विशेषज्ञों ने अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह एवं स्कंद शुक्ल के निर्देशन एवं उप-सचिव डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी के संयोजन में कई चरणों में बैठकें कर इन सभी ट्रेड के तहत जॉब रोल आधारित पाठ्यक्रम विकसित किया है। विशेषज्ञ समिति ने अनुमोदित पाठ्यक्रम में वर्तमान तकनीकी आवश्यकताओं, उद्योग जगत की अपेक्षाओं तथा विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता को केंद्र में रखते हुए व्यावहारिक, कौशल-आधारित एवं रोजगारोन्मुखी विषय-वस्तु को सम्मिलित किया है।




सचिव भगवती सिंह के अनुसार यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप विद्यार्थियों में कौशल विकास, आत्मनिर्भरता एवं व्यावसायिक दक्षता को प्रोत्साहित करेगा। यूपी बोर्ड का यह कदम विद्यालयी शिक्षा को रोजगार से जोड़ने, छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में सार्थक प्रयास है। अन्य व्यावसायिक ट्रेड्स के पाठ्यक्रम विकसित करने का कार्य भी प्रगति पर है। इन पाठ्यक्रमों को तैयार करने में पं. सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल के सहयोग के साथ ही विषय विशेषज्ञों राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी संजीव कुमार आर्य, वीरेंद्र नाथ शुक्ला, डॉ. अदिति गोस्वामी आदि ने योगदान दिया है।


यूपी बोर्ड में कक्षा 9 व 11 में व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link