गोरखपुर। बेलघाट थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राओं के साथ शर्मनाक और गुरु-शिष्या को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि चौथी-पांचवीं में पढ़ने वाली बच्चियों को शिक्षक गंदे वीडियो दिखाकर अश्लील हरकत करता था।
विरोध पर स्कूल से निकालने की धमकी भी देता था। एक सप्ताह पहले तीनों छात्राओं के परिजनों ने मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सीओ खजनी ने पूरे प्रकरण की जांच की और केस दर्ज कर बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। बेलघाट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन छात्राएं एक सरकारी स्कूल में चौथी-पांचवीं में पढ़ती हैं। आरोप है कि स्कूल का 57 साल का शिक्षक नवल किशोर बच्चियों को अपने पास बुलाकर अश्लील वीडियो और फोटो दिखाता था।
उनके निजी अंगों से आपत्तिजनक हरकत करता था। शिकायत-विरोध पर पर डांटकर स्कूल से निकालने की धमकी देता था। कई दिनों से उसकी हैवानियत का सिलसिला चल रहा था। अंतत: तीनों बच्चियों ने एक सप्ताह पहले परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने पर की, लेकिन हद यह कि पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया। पुलिस ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। इस पर व्यथित परिजनों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ खजनी शिल्पी ने बुधवार को छात्राओं के बयान दर्ज किए और केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को दबोच लिया गया।
आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर छोड़ने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद बिना केस दर्ज किए ही पुलिस ने औपचारिकता निभाते हुए शिक्षक को हिरासत में लिया और फिर बाद में छोड़ दिया। इससे छात्राओं और उनके परिवारों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया। उनका कहना है कि आरोपी शिक्षक की रिहाई के बाद बच्चों पर दबाव बढ़ गया और वे मानसिक रूप से टूटने लगी थीं।
दो यूट्यूबरों पर शिक्षक से वसूली का आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक थानाक्षेत्र के ही रहने वाले दो यूट्यूबरों ने पीड़ित बच्चियों की आपबीती का वीडियो बना लिया। आरोप है कि इसके बाद दोनों यूट्यूबरों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी शिक्षक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बदनामी और कानूनी कार्रवाई के डर से शिक्षक ने शुरुआती तौर पर कुछ रुपये दोनों यूट्यूबरों को दे भी दिए। इसके बाद उनसे और अधिक रुपये की मांग की जाने लगी। जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच का दायरा बढ़ा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए तो दोनों यूट्यूबरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
संवेदनशील मामले में केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्राओं का बयान दर्ज कराने के साथ ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दिनेश कुमार पुरी, एसपी दक्षिणी

