Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 20, 2026

वसंत पंचमी से पहले बारिश के साथ बदलेगा मौसम

 वसंत पंचमी से पहले बारिश के साथ बदलेगा मौसम

लखनऊ : अगर आप गलन और कोहरे भरे मौसम से ऊब रहे हैं तो अच्छी खबर है। पिछले चार-पांच दिनों से जारी मौसम का रुख बदल रहा है। रविवार रात लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी होने के बाद सोमवार को दिन में अच्छी धूप निकली। लोगों ने गलन से भी राहत महूसस





की। मौसम विभाग के अनुसार, दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से वसंत पंचमी के ठीक पहले गुरुवार से तीन दिनों तक पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, मंगलवार व बुधवार को मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी।



वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, धीरे-धीरे शीतलहर और कोहरे का असर खत्म होने की ओर है। लखनऊ में ही दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। छिटपुट बारिश से न्यूनतम तापमान में औसतन छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ कोहरे के घनत्व में भी



कमी आई है। अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। उत्तरोत्तर दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होकर आगे तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंड से अब राहत जारी रहने के पूर्वानुमान हैं।

वसंत पंचमी से पहले बारिश के साथ बदलेगा मौसम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link