शिकारगंज। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने शासनादेश का उल्लंघन, शिक्षण सत्र के मध्य नोडल शिक्षकों व शिक्षक संकुल को हटाने पर आक्रोश जताया है। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को बीएसए को पत्रक देकर मामले की जांच कराने की मांग की।
मामले से बेसिक शिक्षा अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंप कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। संघ के ब्लाक अध्यक्ष सदानंद दुबे ने पत्रक के माध्यम से कहा कि प्रदेश के सभी ब्लॉकों में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए नोडल शिक्षकों व शिक्षक संकुलों की नियुक्ति की गई थी पर 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने 29 दिसंबर 2025 को मनमाने व गलत तरीके से पुराने सभी नोडल शिक्षकों व शिक्षक संकुलों को हटाते हुए नई सूची जारी कर दी, जो कि पूर्णतया गलत है। संघ ने पुराने सभी नोडल शिक्षकों व शिक्षक संकुलों को यथावत किए जाने की मांग की है। पत्रक सौपने वालों में संजय यादव, गंगाधर गोपाल, विजय कुमार विश्वकर्मा, दिवाकर सिंह, विनय सिंह आदि शिक्षक शामिल थे।

