अनशन पर बैठने के तीन घंटे में मिला तैनाती आदेश
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनशन पर बैठे प्रवक्ता ओम प्रकाश।
प्रयागराज, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक के अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन शुरू करने के तीन घंटे के अंदर तैनाती आदेश मिल गया। 27 जून 2025 को एसपी भगत इंटर कॉलेज मथुरा से ऑनलाइन माध्यम से सीएवी इंटर कॉलेज स्थानान्तरित प्रवक्ता अर्थशास्त्र ओम प्रकाश छह महीने से लगातार माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव के लखनऊ कार्यालय, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के अलावा सीएवी इंटर कॉलेज के चक्कर लगाकर थक गए थे।
शनिवार को उन्होंने डीआईओएस कार्यालय पर आमरण-अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी। सोमवार को सुबह 11 बजे पहुंचे तो डीआईओएस पीएन सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने का आश्वासन देते हुए अनशन पर नहीं बैठने की सलाह दी। दोपहर तीन बजे तक इंतजार करने के बाद ओम प्रकाश ने अनशन शुरू कर दिया। अनशन शुरू हुए तीन घंटे भी नहीं बीते थे कि डीआईओएस ने उन्हें बुलाकर कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश दे दिया। डीआईओएस पीएन सिंह का कहना है कि सुबह माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इस संबंध में वार्ता की थी। निदेशक ने प्रबंधक और प्रधानाचार्य को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश दिया है।

