बीएलओ बनकर बदमाशों ने किया बालक को अगवा
बाराबंकी। बीएलओ बनकर पहुंचे दो बदमाशों ने एसआईआर फार्म में गड़बड़ी को सही कराने के बहाने 13 वर्षीय बालक का जीप में अपहरण कर लिया। तीन घंटे कमरे में बंद रखा। लघुशंका का बहाना बना कर छत से कूद कर बालक ने दुकानदारों को घटना बताई। लोगों ने जब बंद कमरे को घेरा तो बदमाश भाग निकला। ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
कोतवाली हैदरगढ़ में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर शायपुर मोड़ पर शनिवार शाम साढ़े चार बजे चहलपहल थी। 13 वर्षीय बालक बदहवास पहुंचा और बचाने की गुहार करने लगा। बालक ने नाम कार्तिक पांडेय उर्फ हर्ष (13) पुत्र राजेश पांडेय निवासी ग्राम बैसनपुरवा थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी बताया। बताया कि पिता दिल्ली में काम करते हैं। वह कक्षा सात का छात्र है। वह दादी के साथ घर में था। बड़ी बहन सपना कोचिंग पढ़ने गई थी। सपना ने घर पर फोन कर बताया था कि परिवार में एसआईआर फार्म में गड़बड़ी के लिए फोन आया है। बीएलओ गांव के पास हैं। वह पापा से फोन पर बीएलओ की बात करा कर फार्म में सुधार करा देगा।

