Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 1, 2026

बढ़ गए मतदान केंद्र और मतदेय स्थल

 बरेली एसआईआर के बाद जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र 1940 हो गए हैं, जो पहले 1931 थे। वहीं मतदेय स्थल 3499 से बढ़कर 3835 हो गए हैं। नए बूथों के बीएलओ, सुपरवाइजर वोटर शिफ्टिंग के कार्य में लग गए हैं। इससे नए बूथों के मतदाताओं को अपने आसपास ही मतदान केंद्र पर मतदान की सुविधा मिलेगी।




जिलाधिकारी ने बताया कि अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। इनमें नए बूथों के मतदाताओं को नए बीएलओ से सहयोग मिलेगा। जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में छूट जाएंगे या जिनके नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरणों में किसी प्रकार का सुधार आवश्यक करना है, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इसको संबंधित मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), तहसील अथवा निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रविष्टियों का परीक्षण कर आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।




विधानसभा केंद्र


विधानसभा मतदान केंद्र मतदेय स्थल




बहेड़ी 285 442




मीरगंज 238 444




भोजीपुरा 259 463




नवाबगंज 240 392




फरीदपुर 241 410




बिथरी चैनपुर 263 465




बरली शहर 108 456




बरेली कैंट 96 384




आंवला 210 379

बढ़ गए मतदान केंद्र और मतदेय स्थल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link