Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 11, 2026

बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

 बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मिर्जापुर। बरियाघाट स्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन कर समायोजन में नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया और उसे निरस्त करने की मांग की। शिक्षकों ने छह सूत्री मांगपत्र देकर कहा कि पिछले दो समायोजनों की तरह इस बार भी विकल्प लेकर समायोजन नहीं किया गया। कहा कि कतिपय महिला शिक्षकों को दुर्गम, दुरुह व साधन विहीन मार्गों पर समायोजित किया गया है। 




इससे उनमें असुरक्षा का भाव है। आरोप लगाया कि समायोजन के दौरान कहीं से जूनियर व कहीं से सीनियर अध्यापक को हटाकर समायोजित कर दिया गया है। इसके बाद भी आरटीई के अनुसार शिक्षक व छात्र अनुपात का मानक पूरा नहीं हो पा रहा है। मांग की गई कि समायोजन के पहले सरप्लस की सूची व विकल्प अवश्य मांंगा जाए। इस अवसर पर कुंवर आकाश सिंह, ओमपाल सिंह, नेहा जायसवाल, रोहित द्विवेदी, निकेता सिंह, रवि सिंह आदि थे। 

बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link