Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 26, 2026

गणतंत्र दिवस मंच संचालन

 🇮🇳 गणतंत्र दिवस मंच संचालन (10–12 मिनट)

आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय/महोदया,
सम्मानित प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक महोदय,
उपस्थित समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण,
आदरणीय अभिभावकगण
एवं मेरे प्रिय छात्र-छात्राओ…

आप सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं सादर नमस्कार।

आज हम सब यहाँ भारतवर्ष के उस ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं,
जब 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ
और भारत एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बना।

यह दिन केवल उत्सव का नहीं,
बल्कि संविधान, कर्तव्य और राष्ट्रभक्ति के प्रति संकल्प का दिन है।


🇮🇳 संविधान का महत्व

भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
यह हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है
और साथ ही हमें यह सिखाता है कि
अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी उतना ही आवश्यक है।

आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि
हम सब भारत माता की संतान हैं
और देश की उन्नति में हमारी भी जिम्मेदारी है।


🇮🇳 ध्वजारोहण

अब मैं ससम्मान मंच पर आमंत्रित करता/करती हूँ
मुख्य अतिथि/प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक महोदय को
जो राष्ट्रध्वज फहराकर
इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएँगे।

👉 सभी से अनुरोध है कि कृपया खड़े होकर
राष्ट्रध्वज को सलामी दें।


🎶 राष्ट्रीय गान

ध्वजारोहण के उपरांत
अब सभी से निवेदन है कि
राष्ट्रीय गान के लिए
सावधान की मुद्रा में खड़े हों।

(जन गण मन…)


🕊️ शहीदों को श्रद्धांजलि

आइए, इस पावन अवसर पर
हम अपने उन अमर शहीदों को नमन करें
जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए
अपने प्राणों का बलिदान दिया।

उनका त्याग, उनका समर्पण
और उनका बलिदान
हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
हम उन्हें शत्-शत् नमन करते हैं।


🎤 मुख्य अतिथि का उद्बोधन

अब मैं मंच पर आमंत्रित करता/करती हूँ
मुख्य अतिथि महोदय/महोदया को
जो अपने अमूल्य एवं प्रेरणादायक विचारों से
हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे।

(तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत) 👏

🎭 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

धन्यवाद महोदय।
अब कार्यक्रम की अगली कड़ी में
हमारे विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राएँ
देशभक्ति से ओत-प्रोत
कविता, समूह गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

ये प्रस्तुतियाँ न केवल मनोरंजन करेंगी,
बल्कि हमें देशप्रेम और एकता का संदेश भी देंगी।

👉 सर्वप्रथम प्रस्तुति… (कविता/गीत का नाम)

(हर प्रस्तुति के बाद 1–2 पंक्तियाँ जोड़ सकते हैं)


🏅 पुरस्कार वितरण (यदि हो)

अब हम कार्यक्रम के उस चरण में पहुँच चुके हैं
जहाँ प्रतिभा का सम्मान किया जाता है।

मैं मंच पर आमंत्रित करता/करती हूँ
मुख्य अतिथि/प्रधानाचार्य महोदय को
जो मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को
पुरस्कार प्रदान करेंगे।

(तालियों के साथ उत्साहवर्धन) 👏


🇮🇳 गणतंत्र दिवस का संदेश

प्रिय विद्यार्थियों,
गणतंत्र दिवस हमें यह सिखाता है कि
हम सब बराबर हैं
और हमारा देश एकता में अनेकता का प्रतीक है।

हमें जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठकर
देशहित में कार्य करना चाहिए।
एक अच्छा नागरिक बनना ही
सच्ची राष्ट्रसेवा है।


🙏 धन्यवाद ज्ञापन

आज के इस गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने में
सहयोग देने वाले
आदरणीय मुख्य अतिथि,
प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक महोदय,
समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण
एवं सभी विद्यार्थियों का
विद्यालय परिवार की ओर से
मैं हृदय से आभार व्यक्त करता/करती हूँ।

🇮🇳 समापन एवं संकल्प

अंत में आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें—

👉 हम संविधान का सम्मान करेंगे,
👉 अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे,
👉 देश की एकता और अखंडता बनाए रखेंगे,
👉 और भारत को विश्वगुरु बनाने में
अपना योगदान देंगे।

इन्हीं शब्दों के साथ
मैं आप सभी को पुनः
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता/देती हूँ।

जय हिंद! 🇮🇳
जय भारत!


गणतंत्र दिवस मंच संचालन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link